नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर उठाये सवाल, बोले, असली गुनहगारों पर कब होगी कार्रवाई...

Friday, Apr 18, 2025-12:03 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने नर्सिंग घोटाले पर फिर सवाल उठाए हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नर्सिंग घोटाले में 70 पर जांच… लेकिन असली गुनहगार अब तक आज़ाद! ये सिर्फ एक घोटाला नहीं, मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कलंक है। रजनी नायर को हटाना दिखावटी कार्रवाई है, असली सवाल ये है — क्या अब तक की भर्ती में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर कोई कार्रवाई होगी?

लीला नलवंशी की नियुक्ति के पीछे सरकार की मंशा क्या है? क्या ये जांच को प्रभावित करने की कोशिश है? सालो से जारी इस घोटाले में सरकार ने पहले चुप्पी साधी, अब लीपापोती कर रही है।

सरकार जवाब दें —

- दोषियों को कब सज़ा मिलेगी?
- छात्रों और मरीज़ों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई कब होगी?
- जनता को कब तक अंधेरे में रखा जाएगा?

जनता जानना चाहती है — नर्सिंग घोटाले में सरकार की चुप्पी किसे बचाने के लिए है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News