MP Election: मतगणना से पहले दादा जी धूनी वाले की शरण में पहुंचे सीएम शिवराज, किया हवन पूजन...
Saturday, Dec 02, 2023-07:21 PM (IST)

सीहोर। (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश में कल मतगणना होनी है। इससे पहले आज सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुन्दा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छिपानेर पहुंचे और दादा जी धूनी वाले के दरबार में पहुंचकर हवन पूजन किया। मध्य प्रदेश को 3 दिसंबर को नई सरकार मिल रही है। मतगणना से पहले सभी नेता भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं। सीएम शिवराज अपने बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ दादा धूनी वाले मंदिर पहुंचे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 कि मतगणना से पूर्व प्रदेश भाजपा की जीत को लेकर दादा जी धूनी वाले के दरबार में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहुंचकर पूजन अर्चना कर दादा जी धूनी वाले के दरबार मे हवन किया और कल 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के पूर्व दादा जी धूनी वाले के दरबार में अनुष्ठान कर प्रदेश में भाजपा की जीत के लिए कामना की। वहीं पूजा अर्चना के उपरांत दादा जी धूनी वाले के दरबार में मौजूद लाड़ली बहनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की है।