खंडवा में शर्मनाक हरकत, चार मासूमों को छोड़कर मां प्रेमी के साथ हो गई रफू चक्कर

Thursday, Jul 17, 2025-03:15 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां अपने चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग चली गई। ओंकारेश्वर के बस स्टैंड पर लावारिस हालात में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भटक रहे थे, जिन्हें ओंकारेश्वर विकास संघर्ष समिति ने फिलहाल सहारा दिया है।

दरअसल मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ओंकारेश्वर बस स्टैंड की है, जहां खेलने कूदने की उम्र में कलयुगी मां ने लावारिस हालत में  बच्चों को छोड़ किसी अन्य का दामन थाम लिया। ओंकारेश्वर विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने लावारिस  बच्चों को नगर परिषद के सहयोग से नहला धुलाकर अच्छे कपड़े पहनाए तथा जिला प्रशासन सहित बाल संरक्षण आयोग के जिम्मेदारों को अवगत कराया है। 

PunjabKesariस्थानीय महिला हेमलता बाई ने बताया कि इन बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ चुका है। इनके पिता की कुछ दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है ,इनकी मां भी दो माह पूर्व बच्चों को लावारिस हालत में छोड़कर चली गई है जिसके बाद ओंकारेश्वर संघर्ष समिति ने बच्चों को देखकर खंडवा बाल कल्याण समिति को अवगत करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News