बुरहानपुर में दो गांव में तेंदुए ने किया हमला तीन लोग घायल, किसान का काटा कान...

Sunday, Jun 02, 2024-03:25 PM (IST)

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रविवार को एक तेंदुए ने दो गांव में हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं ,तेंदुआ पहले बोरी बुजुर्ग गांव में पहुंचा था। यहां पर खेत में काम कर रहे 15 साल के लड़के और एक बुजुर्ग पर उसने हमला कर दिया। जिसके बाद तेंदुए ने दवाटिया गांव में पहुंच कर एक किसान पर हमला कर दिया और उसका कान काट दिया। खेत पर मौजूद कुत्तों ने तेंदुए को खदेड़ दिया घटना रविवार सुबह की है। यह मामला धुलकोट इलाके का है घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

PunjabKesari
यहां पर उनका इलाज चल रहा है, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है। वहीं वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुआ पहले बोरी बुजुर्ग गांव पहुंचा था। इसके बाद उसने खेत पर काम कर रहे दो लोगों पर हमला कर दिया था। तभी ग्रामीणों का शोर सुनकर तेंदुआ वहां से भाग गया। उसके बाद वह दवाटिया गांव में पहुंच गया और यहां पर एक किसान का कान काट दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News