विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में गर्माया OBC आरक्षण का मुद्दा, CM बघेल में राज्यपाल विश्वभूषण को लिखा पत्र
Monday, Aug 28, 2023-04:14 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा) : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गर्माया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को इस संबंध में पत्र लिखा है। सीएम ने राज्यपाल को छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के निवेदन पर भेंट के लिए समय देने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा " 27 अगस्त 2023 को रायपुर में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने मुझसे निवेदन किया गया है कि वो अपनी लंबित मांगों को लेकर आपसे (राज्यपाल) भेंट करना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल को भेंट के लिए समय देने और सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों पर विचार करने का कष्ट करें।"
बता दें कि कुछ दिन पहले ओबीसी महासंघ के लोगों ने सीएम बघेल से मुलाकात की थी और 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग की थी। संघ ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर भी राज्यपाल से समय दिलाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। अब संघ के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा है।