विमान में यात्री साथ ले जा सकेंगे लाइसेंसी हथियार, डीजीसीए ने एक साल के लिए दी मंजूरी

1/31/2020 9:56:36 AM

भोपाल: हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर अब अपने साथ लाइसेंसी हथियार भी ले सकेंगे। इसमें रिवॉल्वर, पिस्टल या शॉट-गन के साथ साथ पैसेंजर्स को 50 कारतूस तक साथ ले जाने की इजाजत होगी। यह आदेश नागर विमानन महानिदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार ने देशभर के एयरपोर्ट के लिए जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि देश में संभवत ऐसा पहली वार होगा कि पैसेंजर्स को हवाई यात्रा दौरान हथियार साथ ले जाने का परमिट मिलेगा। महानिदेशालय का यह आदेश जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक रहेगा। और यदि यह अनुभव सफल होता है तो इसे नियमित रखने पर भी विचार होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News