टूरिस्ट बस से MP से गुजरात हो रही शराब की तस्करी, सीट के नीचे से 82 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

Friday, Apr 04, 2025-08:13 PM (IST)

रतलाम (समीर खान) : शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। यहां पर कभी एंबुलेंस तो कभी कंटेनर ओर पानी के टैंकर में शराब तस्करी की जा रही, अब आप शराब तस्करों ने शराब परिवहन का नया तरीका अपनाया है जिसमें टूरिस्ट बस में शराब राजस्थान से गुजरात ले जाए जा रही थी जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने टूरिस्ट बस में से करीब 82 पेटी अंग्रेजी शराब प्रोजेक्ट की है। इसके साथ ही इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने सेजावता फंटे पर बस क्रमांक जीजे 01 एजेड 9789 को रोका और उसकी तलाशी ली तो पैसेंजर सीट के नीचे लगेज बॉक्स में शराब की पेटियां रखी हुई थी। जिसके बाद बस जब्त कर थाना औद्योगिक लेकर आए। जहां शराब की पेटियों को बस से निकला गया। सूचना पर एसपी अमित कुमार भी पहुंचे और उन्होंने इस बारे में पूछताछ की।

PunjabKesari

राजस्थान के जयपुर से रतलाम होकर गुजरात के बड़ौदा ले जा रहे थे शराब

पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह शराब की पेटियां राजस्थान के जयपुर से रतलाम होकर गुजरात बड़ौदा ले जाई जा रही थी। टूरिस्ट बस की पैसेंजर सीट के नीचे से शराब की पेटियां बाहर निकाली। जिसमें अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कुल 82 पेटियां जब्त की गई है।

फिलहाल इस मामले में एसपी अमित कुमार ने बताया है कि पुलिस ने बस ड्राइवर जितेंद्र सिंह सिसोदिया उम्र 26 निवासी उदयपुर, राजस्थान व क्लनीर फतेह लाल निवासी सतुंबर राजस्थान को गिरफ्त में लिया है। वहीं बस मालिक से भी इस बारे में पूछताछ करने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News