छतरपुर में स्कूटी से घर घर डिलीवर हो रही शराब ! अड्डे से पकड़ी गई 65 पेटियां
Friday, Nov 08, 2024-05:48 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में अवैध शराब को स्कूटी की डिग्गी में भरकर गली-गली और घर-घर और बताए स्थान पर पार्सल कर डिलेवर करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने छापेमारी करते हुए डिलेवर करने वाली स्कूटी आरोपी और अवैध शराब के भंडारण को पकड़ा है। तड़के सुबह हो रही उक्त कार्रवाई की जानकारी लगने पर छतरपुर SP आगम जैन भी मौके पर पहुंच गए।
●यह है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायणपुरा रोड का है। जहां पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर छापे मारकर भारी मात्रा में 65 पेटी शराब पकड़ी और जब्त की, साथ ही स्कूटी और उसमें भरी शराब को भी पकड़ा है, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये बताई जा रही है।
●स्कूटी में घर-घर बेचते शराब...
बता दें कि शराब तस्कर स्कूटी की डिग्गी में भरकर शहर में पार्सल कराते थे जो आर्डर दिये स्थान पर जाकर डिलेवर करते थे। इसी दौरान पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो रैकी कर छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने स्कूटी में शराब भरकर डिलेवरी करते हुए पकड़ा, साथ ही शराब के इस अवैध अड्डे पर से अवैध भंडारण की गई शराब को पकड़ा है।
●SP भी मौके पर...
मामले की जानकारी लगाने पर SP अगम जैन भी ट्रैक सूट पहने हुए मौके पर जा पहुंचे, जहां आरोपी से पूछताछ कर मामले में जांच और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।