छतरपुर में गोदाम से चोरी हुए पाइप, एक आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Nov 10, 2024-10:14 AM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में नौगांव थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को एक चोरी के मामले का खुलासा हुआ है, आपको बता दें की पुलिस ने इस केस में एक फरार ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और आरोपी के पास से चोरी में प्रयुक्त आयशर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है बताया जा रहा है कि अभी इस मामले के दो और आरोपी फरार हैं नौगांव थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को तीर्थ गोपीकोन लिमिटेड कंपनी बिलहरी गोदाम से प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाष वासु ने पाइपलाइन चोरी होने की शिकायत की थी।

 पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी और चोरी में प्रयुक्त 20 लाख रुपए के ट्रक को बरामद कर थाना परिसर में रखवा लिया गया है, ट्रक चालक राकेश को गिरफ्तार किया गया है वहीं जिस गोदाम से चोरी हुई थी वहां के स्टोर इंचार्ज और पूर्व स्टोर इंचार्ज भी इस चोरी में शामिल बताए जा रहे हैं जिनकी अभी पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News