लव जिहाद! नौकरी का लालच देकर हिंदू लड़की को भगा ले गया 3 बच्चों का मुस्लिम बाप

Sunday, Jul 09, 2023-06:59 PM (IST)

खरगोन: जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया। नवविवाहिता को तीन-बच्चे का जिहादी बाप नौकरी का झांसा देकर घर से भगा कर ले गया। लड़की के परिजनों ने 8 दिन पूर्व पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार जनों ने बताया कि लड़की को अकरम नाम का एक मुसलमान जो 3 बच्चों का बाप है, घर से नौकरी का लालच देकर ले गया। लड़की अपने साथ घर से तिन से चार लाख रूपये भी ले गई। आज रविवार को बिस्टान थाने पर पहुंचे समाजजन को थाने से एस पी ऑफीस खरगोन भेजा। जहां आक्रोशीत ग्रामीणों ने महिला को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
PunjabKesari, Love Jihad, case, Khargone, Crime, Madhya Pradesh


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News