मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को भैया दूज पर मिलेगा इतना शगुन,सीएम मोहन ने फिर किया ऐलान

Saturday, Oct 18, 2025-07:27 PM (IST)

(भोपाल): मध्य प्रदेश के सीएम लाडली बहनों को त्योहारी सीजन पर शगुन देने जा रहे हैं। भाई दूज पर ये शगुन मिलेगा।सीएम मोहन यादव ने किसान आभार सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना के लिए फिर ऐलान किया है। उन्होंने किसान मोर्चो को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार लाड़ली बहनों को भी भाईदूज पर शगुन मिलने जा रहा है।

सीएम ने कहा कि उन्हें शगुन के रूप में 250 रुपए की राशि दी जाएगी। आपको बता दें कि  पहले भी सीएम भाईदूज  पर 250 रुपए की राशि देने का ऐलान कर चुके थे। लेकिन फिर से एक बार ऐलान करके हुए करोड़ों बहनो के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News