MP में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन IAS अफसरों को बदला

Sunday, Jun 09, 2019-10:31 AM (IST)

भोपाल: एमपी में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को एक बार फिर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। राजेश जैन को एमडी पाठ्य पुस्तक निगम, संजीव सिंह को संचालक प्रशासन अकादमी, अनिल सुचारी को सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, वी किरण गोपाल को एमडी पूर्व क्षेत्र कंपनी, नंदकुमारम को प्रबंध संचालक राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम बनाया गया है।


PunjabKesari
इन मिले नए पद
वहीं भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ संजय कुमार को उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, दीपक सिंह को सीईओ स्मार्ट सिटी भोपाल और उमा शंकर भार्गव को रायसेन का कलेक्टर बनाया गया है। साथ ही पीसी मीना को एसीएस सामान्य प्रशासन विभाग, अशोक शाह को प्रमुख सचिव श्रम, शोभित जैन को सचिव मानव अधिकार आयोग, जेके जैन को सदस्य राजस्व मंडल, ग्वालियर, निशांत बरबड़े को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा, ज्ञानेश्वर बी पाटील को सचिव मध्यप्रदेश शासन और सुदाम खाडे को जीएम सड़क विकास निगम बनाया गया है।
 

PunjabKesari

जिन आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें गुलशन बामरा को सचिव वित्त विभाग बनाया गया है। हाल ही में सागर संभाग के कमिश्नर पर पदस्थापना को भी निरस्त किया गया है।अब आनंद कुमार शर्मा को सागर संभाग के नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. जबकि नीरज कुमार सिंह को उपसचिव वित्त विभाग बनाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News