खारुन गंगा महाआरती: सनातन धर्म की रक्षा और सामाजिक एकता का प्रतीक, रायपुर में 3 वर्षों से किया जा रहा महाआरती का आयोजन

Friday, Apr 11, 2025-09:42 AM (IST)

रायपुर: राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में, महादेव घाट, रायपुर में विगत तीन वर्षों से खारुन गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। यह आरती वाराणसी की तर्ज पर आयोजित की जाती है, जिसका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा और हिंदू समाज को एकजुट करना है।

वीरेंद्र तोमर ने बताया कि इस महाआरती में हजारों की संख्या में माताएं, बहनें और समाज के अन्य लोग श्रद्धा के साथ भाग लेते हैं, जिससे यह आयोजन आस्था का केंद्र बन गया है। इसके माध्यम से न केवल धार्मिक चेतना का विकास हो रहा है, बल्कि महादेव घाट क्षेत्र में नाविक भाइयों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं。

PunjabKesariयदि किसी को इस धार्मिक आयोजन से कोई आपत्ति या समस्या है, तो वह समिति से सीधे संपर्क कर सकता है ताकि उचित समाधान निकाला जा सके। वीरेंद्र तोमर ने स्पष्ट किया कि ऐसे पवित्र आयोजन को रोकने का प्रयास केवल सनातन विरोधी तत्व ही कर सकते हैं, लेकिन सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह आरती निरंतर जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News