सिंधिया के बेटे महाआर्यमन ने शादी को लेकर बोली ऐसी बात कि हो रही चर्चा,जानिए शादी पर क्या बोले “युवराज”
Tuesday, Jan 06, 2026-06:56 PM (IST)
(शिवपुरी):केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने शादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि 'शादी जीवन का एक बड़ा फैसला होता है। इसलिए इस निर्णय को सोच समझकर लेना चाहिए।
शादी जीवन का एक बड़ा फैसला, इस निर्णय को सोच समझकर लेना चाहिए-महाआर्यमन
दरअसल महाआर्यमन सिंधिया शिवपुरी में खेल स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों से संवाद करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान महाआर्यमन ने एक सवाल का रिप्लाइ करते हुए कहा कि 'शादी जीवन का एक बड़ा फैसला होता है। इसलिए इस निर्णय को सोच समझकर लेना चाहिए। इसके साथ ही सिंधिया ने महिला क्रिकेटरों से संवाद करके लाइव मैच देखा।
महाआर्यमन सिंधिया ने शिवपुरी में आयोजित 69वीं महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनसे बात करके उनका हौसला भी बढ़ाया। महाआर्यमन सिंधिया ने इस मौके पर खुद बैट थामकर क्रिकेट खेला और खिलाडियों के साथ अभ्यास भी किया।
जल्द शुरू होगी MPL अकेडमी
वहीं महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि MPCA जल्द ही एमपीएल एकेडमी शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए फ्रेंचाइजी ऑनर्स की तलाश की जा रही है। मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में एकेडमी खोलकर बच्चों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे बच्चों को एमपीएल से होते हुए आईपीएल तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि महाआर्यमन सिंधिया लगातार युवाओं को मौका देने के लिए क्रिकेट में कुछ न कुछ नया ला रहे हैं। एमपीएल अकेडमी भी इसी दिशा में काम करने की पहल है।

