सिंधिया समर्थक मंत्री का कांग्रेस पर बड़ा हमला बोले- फैसले करने में पीछे है कांग्रेस! इसलिए सिंधिया जी ने कांग्रेस छोड़ी थी

Sunday, Jul 02, 2023-02:25 PM (IST)

गुना (मिसबाह नूर): मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया (Panchayat Minister Mahendra singh sisodia) ने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह (jaivardhan singh) पर निशाना साधा है. जयवर्धन सिंह के लगातार बमौरी दौरो का जिक्र करते हुए सिसौदिया ने उन्हें बमौरी आने के लिए खुला निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह 4 नहीं 40 दौरे करें, मुझे खूब घेरे, मैं उनसे फाइट करने के लिए तैयार हूं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार माने जाने वाले पंचायत मंत्री की बातों से स्पष्ट हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिंधिया (scindia) और दिग्विजय सिंह समर्थकों के बीच द्वंद देखने को मिलेगा।

इसकी झलक महेंद्र सिंह सिसौदिया की बातों से स्पष्ट दिखाई दे रही है. पंचायत मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर कुछ देर चर्चा की. इसके बाद उनके निशाने पर कांग्रेस, जयवर्धन सिंह और तत्कालीन कमलनाथ सरकार रही. सिसौदिया ने एक बार फिर कांग्रेस छोडने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) को जिम्मेदार ठहराया. सिसौदिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सहरिया महिलाओं को पोषण आहार के लिए मिलने वाले एक-एक हजार रुपए भी बंद कर दिए थे. ऐसे में स्पष्ट है कि कमलनाथ द्वारा प्रदेश की महिलाओं को 1500 मासिक दिए जाने की बात भी छलावा है. 

जबकि सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने महिलाओं को पैसे देना शुरु भी कर दिया है. सिसौदिया का आरोप है कि कांग्रेस सरकार बनाने के लिए प्रदेश के नागरिकों से सौदेबाजी कर रही है. पत्रकारों द्वारा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और सिसौदिया के समधी टीएस सिंहदेव (TS Singh deo) के बारे में पूछे जाने पर पंचायत मंत्री ने इस पर भी कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलने का मौका नहीं गंवाया।

सिसौदिया के मुताबिक कांग्रेस (congress) झुनझुने पकड़ाने में माहिर हो चुकी है. जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना था, उसे उप मुख्यमंत्री बना दिया गया. चुनाव से कुछ महीनों पहले ही इस तरह का निर्णय लेने को सिसौदिया ने इसे कांग्रेस के काम करने का तरीका बताते हुए कहा कि जब गाड़ी छूट जाती है, तब कांग्रेस निर्णय करती है. ऐसा ही उनके साथ होता था, इसलिए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो. 

पंचायत मंत्री ने दावा किया कि भाजपा (bjp) तुरंत निर्णय लेती है और सबका ध्यान रखती है. पंचायत मंत्री का विधानसभा मुख्यालय होने के बावजूद बमौरी में आदिवासी, सहरिया समुदायों द्वारा लगातार पलायन करने को लेकर सिसौदिया ने तर्क दिया है कि उन्हें काम करने के लिए केवल 3 साल मिले हैं. इससे पहले कांग्रेस में होने की वजह से वह लोगों की अपेक्षा पूरी नहीं कर पाए थे. लेकिन 3 साल में उन्होंने बमौरी विधानसभा क्षेत्र में 22 हजार करोड़ के काम करा दिए हैं. स्वास्थ्य, सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं. 

कोरोना संक्रमण के दौर में मध्यप्रदेश का पहला ऑक्सीजन प्लांट बमौरी में ही स्थापित हुआ है. अब म्याना में 9 करोड़ की लागत से 30 बिस्तर वाला अस्पताल बन रहा है. महोदरा और खर्राखेड़ा जैसे छोटे गांवों में 4-4 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराए गए हैं. सिसौदिया ने कहाकि अगर जनता और पार्टी उन्हें दोबारा अवसर देती है तो वह बमौरी में एक बड़ा उद्योग स्थापित कर रोजगार की समस्या का समाधान करने के लिए उत्सुक हैं. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News