महेश्वर जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान पर बड़ी कार्रवाई, इंदौर संभागायुक्त ने किया निलंबित
Tuesday, Dec 30, 2025-01:05 PM (IST)
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन से महेश्वर जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान को इन्दौर संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर भव्या मित्तल के प्रतिवेदन पर इन्दौर संभागायुक्त सुदाम खाडे ने यह कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 7 के जनपद सदस्य के निधन से पद रिक्त हुआ था। लेकिन जनपद पंचायत ने वार्ड क्रमांक 7 की बजाय वार्ड क्रमांक 9 के रिक्त होने की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी थी। कलेक्टर के संज्ञान में मामला आने पर सीईओ जिला पंचायत आकाश सिंह ने महेश्वर जनपद के दो कर्मचारियों को लापरवाही पर निलंबित किया था।

बड़ी लापरवाही पर संभागायुक्त इन्दौर ने जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान को भी दोषी माना और बड़ी कार्रवाई की। महेश्वर जनपद पंचायत के वार्ड 07 में जनपद पंचायत सदस्य के लिए 9 जनवरी 2026 को उपनिर्वाचन होगा।

