बालाघाट के लालबर्रा में पांच दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Monday, Nov 25, 2024-07:16 PM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद मुख्यालय बाजार में स्थित दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, घटना की जानकारी लगने पर बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने मौके पर पंहुचकर घटना का जायजा लिया,पीड़ित व्यापारियों से मुलाक़ात भी की, इस दौरान एक महिला विधायक के सामने नुकसान के कारण अपने आंसू नहीं रोक पाई, यहां विधायक ने शासन से उचित मुआवजा और जनसहयोग के माध्यम से मदद का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लालबर्रा बस स्टेण्ड के पीछे बाजार में अचानक आग लगने से पांच दुकाने जलकर खाक हो गई।

जिस में एक अनाज दुकान,चप्पल जूते की दुकान,चाय और दो बर्तन की दुकान शामिल हैं। आगजनी की घटना से लगभग 20 लाख से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है,घटना की जानकारी लगने पर लालबर्रा मौके पर पंहुची बालाघाट विधायक तो यहां पीड़ित व्यापारी परिवार की महिला लाखों के नुकसान को बताते हुए अपने आंखों के आंसू नहीं रोक पाई।

PunjabKesari विधायक ने यहां पीड़ित व्यापारियों को हर संभव शासकीय और जनसहयोग से मदद का भरोसा दिलाने को कहा तो वहीं एक ओर जहां व्यापारियों ने व्यवस्था बनाने की मांग रखी। वहीं स्थानीय जिला पंचायत सदस्य दुलेन्द्र ठाकरे ने सतत्तर पंचायतो के जनपद मुख्यालय लालबर्रा में फायर ब्रिगेड वाहन की अतिआवश्यकता होने सहित अन्य मांग रखी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News