MP की राजनीति में बड़ी हलचल, कांग्रेस के 3 दिग्गज विधायकों को कोर्ट से नोटिस,झूठा पाया गया दावा
Thursday, Dec 04, 2025-05:41 PM (IST)
(भोपाल): मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन विधायकों को नोटिस जारी करके हलचल बढ़ा दी है। जिन विधायकों को नोटिस जारी हुए है उनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ लखन घनघोरिया शामिल हैं। तीनों विधायकों को नोटिस नेशनल हेल्थ मिशन के जिला प्रोग्राम मैनेजर विजय पांडे द्वारा दायर मानहानि केस मामले में हुई है।
जानकारी के मुताबिक मामला ये है कि इन नेताओं द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के जिला प्रोग्राम मैनेजर पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फर्जी मार्कशीट के जरिए नौकरी ली है। इसी मुद्दे पर विधानसभा में खूब हंगामा किया था, जिसके चलते विजय पांडे को पद से हटाया गया था। लेकिन अब विभागीय जांच में मॉर्कशीट को सही बताया गया है और विधायकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
जांच में मार्कशीट पाई गई सही
विभागीय जांच में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मॉर्कशीट को सही बताया है। सब सही होने के बाद विजय पांडे ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अब कोर्ट ने उमंग सिंघार, अजय सिंह राहुल और लखन घनघोरिया को नोटिस जारी करके 16 जनवरी को कोर्ट में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है । लिहाजा प्रदेश की राजनीति में ये कार्रवाई काफी अहम मानी जा रही है।

