मंडला : जादू टोने के शक में महिला की हत्या, शव बोरी में डालकर नदी किनारे फेंका

Thursday, Apr 24, 2025-08:06 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी) : मंडला जिले में महिला की सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने जादू टोने के शक में महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को बोरी में बंदकर नदी में फेंक दिया। वही पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

PunjabKesari

हत्या की सनसनीखेज घटना मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुरा की है। जहां 62 वर्षीय सुधनबाई की आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या की और फिर अपना गुनाह छुपाने के लिए शव को बोरी में बंदकर बुढ़नेर नदी के किनारे फेंक दिया।

PunjabKesari

एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर महिला के शव को नदी किनारे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। आरोपियों ने 19 अप्रैल को हत्याकांड को अंजाम दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News