मंडला : जादू टोने के शक में महिला की हत्या, शव बोरी में डालकर नदी किनारे फेंका
Thursday, Apr 24, 2025-08:06 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी) : मंडला जिले में महिला की सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने जादू टोने के शक में महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को बोरी में बंदकर नदी में फेंक दिया। वही पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
हत्या की सनसनीखेज घटना मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुरा की है। जहां 62 वर्षीय सुधनबाई की आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या की और फिर अपना गुनाह छुपाने के लिए शव को बोरी में बंदकर बुढ़नेर नदी के किनारे फेंक दिया।
एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर महिला के शव को नदी किनारे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। आरोपियों ने 19 अप्रैल को हत्याकांड को अंजाम दिया था।