शादीशुदा युवक ने प्रेमजाल में फंसाई युवती, लड़की की मां से शादी का वादा करके लिव इन में रहा,रेप करके फरार

Thursday, Oct 09, 2025-10:58 PM (IST)

रीवा (डेस्क): रीवा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा युवक ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म (रेप) किया। मामला सामने आने के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने खुद को अविवाहित बताकर युवती से दोस्ती की थी। धीरे-धीरे उसने प्रेम संबंध का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है, तो उसने विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने उससे दूरी बना ली और धमकाने लगा।

दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी, पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया। और तो और  युवक ने युवती की मां से वादा किया कि वो शादी  करेगा। इस वादे के साथ वो लडकी के साथ थ लिव इन में रहने लगा। कुछ दिन बाद वह रेप करने के बाद फरार हो गया।

अमहिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की दोस्ती मऊगंज के नईगढ़ी में रहने वाले रुपेश कुशवाहा से सोशल मीडिया पर हुई थी । दरअसल रुपेश ने खुद को अविवाहित बताकर युवती की मां से शादी की बात कर ली थी। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया और फरार हो गया। रुपेश रीवा में ही किराए के मकान में रहता था, मामले को गंभीरता को देखते हुए  आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News