किराने की दुकान में घुसा नकाबपोश बदमाश, डेढ़ लाश रुपये लेकर छूमंतर
Sunday, Jun 04, 2023-04:11 PM (IST)

अनूपपुर (दुर्गा शुक्ला): अनूपपुर के कोतवाली क्षेत्र (Kotwali Area) में लगातार चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। जहां 2 जून की रात वार्ड 9 के पास किराना दुकान के शटर का ताला तोड़ते हुये अंदर घुसकर दुकान में रखे नगद 1 लाख 50 हजार रूपये की चोरी हो गए। वहीं चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। लेकिन चोर ने अपना चेहरा छिपाने के लिए उसे कपड़ा से बांध कर रखा था। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस (Kotwali police) ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
दुकान में घुसे नकाबपोश बदमाश
अनूपपुर के वार्ड 9 के पास निवास करने वाला काशीराम राठौर ने कोतवाली अनूपपुर में 3 जून को पहुंच लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 2 जून की रात लगभग 10 बजे वह अपनी किराना दुकान को बंद करके घर आ गया था। जब सुबह उठा तो मेरे पड़ोसियों ने बताया कि दुकान के सामने काली पन्नी लगी हुई है तथा दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद दुकान के अंदर जाकर देखा तो काउंटर के दराज में रखा लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये गायब था। जिसके बाद दुकान के मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो सीसीटीवी फुटेज (CCTC Footage) में चेहरे पर कपड़ा बांधकर आरोपी दुकान में घुसे थे, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।