महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक, कई प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
Tuesday, Mar 18, 2025-08:58 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को संपन्न हुई। इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए हैं। खास तौर पर निगम को आत्मनिर्भर बनाने, नई बिल्डिंग का निर्माण और खुद का नया पोर्टल बनाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया है कि वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा अप्रैल महीने में परिषद में लाई जाएगी। इस बार का बजट लगभग 8 हजार करोड़ से ज्यादा होगा। इस बजट में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा, जिनमें नगर निगम की नई बिल्डिंग बनाना, नई वर्कशॉप बनाना, शहर में सीवरेज की दृष्टि से नई एसटीपी निर्माण करने वाली एजेंसियों को काम, बिलावली तालाब का जीर्णोद्धार, और पीपीपी के आधार पर वाटर स्पोर्ट जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार के बजट में टैक्स तो नहीं बढ़ाया जायेगा, लेकिन टैक्स की वसूली और जीआईएस सर्वे के लिए एक एजेंसी को तैयार करने का निर्णय लिया गया है, जो टैक्स कलेक्शन में सहयोग करेगी। इस बैठक में सभी एमआईसी सदस्य, निगमायुक्त सहित सभी अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने शहर से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव दिए।