यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान, कहा- इस मामले में फिर से विचार करना चाहिए
Tuesday, Dec 31, 2024-07:47 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर के पास स्थित रामकी फैक्ट्री में नष्ट करने की योजना का विरोध जोर पकड़ रहा है। अब इस विरोध को इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का भी समर्थन मिल गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले पर गंभीरता से पुनर्विचार की आवश्यकता जताई है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर के अधिकारियों से चर्चा करके इस प्रक्रिया पर रोक लगाने और न्यायालय से इस विषय पर पुनर्विचार की अपील की जा सकती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पीथमपुर की जनता के विचारों और चिंताओं को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।
ज्ञात हो कि भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से 377 मीट्रिक टन खतरनाक कचरे को हटाने का काम शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर बंद पड़ी फैक्ट्री के कचरे को निपटान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भोपाल से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 250 किमी दूर इंदौर के पास पीथमपुर ले जाया जाएगा। इस मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विरोध जाते है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से विचार करना चाहिए मुझे जहां तक जानकारी है। गुजरात में भी यही योजना थी और जर्मनी में भी कोशिश की गई है पर वहां पर भी निपटारा नहीं हुआ। इस पूरे मामले में हम भी पीथमपुर की जनता के साथ है।