MP में इस दिन से लग सकती है आचार संहिता, नगर निकाय चुनाव की जल्द होगी घोषणा

3/4/2021 3:08:44 PM

भोपाल: MP में नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग जल्द घोषणा कर सकता है। इसको लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। मध्यप्रदेश में 407 नगरी निकाय चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 3 मार्च बुधवार को जारी हो गई है। अब सिर्फ निर्वाचन आयोग की तरफ से औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

जानकारी के मुताबिक 10 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है। इस पर निर्णय 6 मार्च को संभावित चुनाव आयुक्त बीपी सिंह की प्रदेश के सभी कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया जा सकता है।

संभावना जताई जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को दो और पंचायत चुनाव को तीन चरणों में करवाने की तैयारी की है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ाया जा रहा है।

इसमें आरक्षण से लेकर अन्य सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। आयुक्त बीपी सिंह चुनाव की तैयारियों को लेकर 6 मार्च को शाम 4 से 5.30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। इसके बाद आचार संहिता लगने के साथ ही चुनावों की तारीखों की घोषणा होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News