कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक, किसानों-कन्याओं समेत लिए अहम फैसले

1/5/2019 4:53:42 PM

भोपाल: विभागों के बंटवारे के बाद आज कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक हुई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस बैठक में दो बड़े फैसले किए हैं।  इसमें सबसे पहला किसानों की कर्ज माफी को लेकर है और दूसरा लड़िकयों को शादी के लिए मिलने वाली मदद को 28,000 रुपए से बढ़ाकर 51,000 कर दिए गए हैं। इस बैठक में किसानों की कर्ज माफी को औपचारिक मंजूरी दी गई है।

 



PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, Cabinet Meating, Farmer's debt waiver


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, Cabinet Meating, Farmer's debt waiver


बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि, 'मुख्य फसल ऋण माफी योजना में किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ किया गया है। पहले 31 मार्च, 2018 तक जिन किसानों ने लोन किया था, उन्हें शामिल किया गया था, लेकिन अब योजना का लाभ 12, दिसंबर 2018 के बीच लोन लेने वाले किसान भी शामिल होंगे।'


PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, Cabinet Meating, Farmer's debt waiver


कमलनाथ कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

  • किसानों की कर्जमाफी पर कैबिनेट में लगी मुहर एवं कर्जमाफी योजना की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 12 दिसंबर 2018 तक किया गया। 
  • देश मे पहली ऐसी योजना जिसमे इतने बड़े पैमाने में किसानों को लाभ मिलेगा। कुल 55 लाख किसान कर्जमाफी योजना से लाभ मिलेगा।
  • लघु और सीमांक किसानो को प्राथमिकता दी जाएगी। एसे किसानों की संख्या 35 लाख है। 
  • इसके लिए तीनो बैंको को किया गया है शामिल।
  • हर विकास खंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योजना की क्रियान्वन के लिए जिम्मेदार होंगे।
  • कर्जमाफी के फार्म का रंग हरा, सफेद और गुलाबी होगा। 
  • बैंको में किसानो के नाम की लिस्ट लगाई जाएगी।
  • 5 फरवरी 2019 से ग्राम पंचायतों में सूची लगाई जाएगी।
  • 22 फरवरी से किसानों के खाते में पैसा जाना शुरू हो जाएगा और भी ऋणमाफी शुरू हो जाएगी
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 51 हज़ार किये जाने को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News