CM मोहन से मिले साउथ कोरिया के ईसीडीएस ग्रुप के सदस्य, उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में इकाई लगाने का दिया प्रस्ताव

Monday, Mar 03, 2025-07:07 PM (IST)

भोपाल : मुख्यमंत्री मोहन यादव से आज साउथ कोरिया के ईसीडीएस ग्रुप के निवेशकों और शोधार्थियों ने मंत्रालय में भेंट की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि साउथ कोरियन ज्वाइंट वेंचर ग्रुप प्रदेश में बने बेहतर औद्योगिक वातावरण को देखते हुए मेडिकल उपकरणों, मेडिकल एआई, नैनो टेक्नोलॉजी, बायो पॉलीमर और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश का इच्छुक है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से चर्चा में प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उनका समूह उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में शोध और निर्माण पर केंद्रित इकाई स्थापना की दिशा में पहल कर रहा है। इस इकाई में यूरिन परीक्षण से कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के लिए किट निर्मित करने की योजना है। इससे प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान कर तत्काल इलाज आरंभ करने में मदद मिलेगी। समूह प्रदेश में एविएशन सेमीकंडक्टर आदि क्षेत्र में भी निवेश का इच्छुक है। इसके साथ ही समूह ने कौशल उन्नयन के लिए तकनीक और विशेषज्ञता साझा करने में भी रुचि दिखाई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से डॉ. वुंग कवांग यांग, डॉ. युंगहून लिम, डॉ. सिओक किम, जोंग शिओल जंग, जेली शिओन, वू सिओक शुंग तथा राजेश भारद्वाज ने भेंट की। मुख्य सचिव अनुराग जैन, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन राघवेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News