विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने महाकाल का लिया आशिर्वाद, भस्मार्ती में शामिल होकर की पूजा अर्चना

Thursday, Aug 03, 2023-07:02 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): सावन का पवित्र महीना चल रहा है जिसके चलते उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति एवं अन्य सदस्य ने महाकाल मंदिर में नतमस्तक हुए। सभी ने तड़के सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया।

विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति एवं अन्य सभी सदस्य अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रतीक दिवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.पी.गहलोत द्वारा विधानसभा प्राक्कलन समिति के रामपाल, पीसी शर्मा, नीना वर्मा आदि का दुप्पटा, प्रसाद व श्री महाकाल का चित्र स्मृति चिन्ह स्वरूप प्रदान कर सम्मान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News