भोपाल में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, CM शिवराज ने आज ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी
Tuesday, Oct 03, 2023-07:11 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी) : बहुत जल्द मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन शुरु होगी। इसके लिए ट्रायल शुरु हो चुका है। अब वो दिन दूर नहीं जब यात्रियों के कानों में ‘मेट्रो में आपका स्वागत है’ सुनाई पड़ेगा।
सुभाष नगर से रानी कमलापति के बीच मेट्रो ट्रायल आज 11 बजे से शुरू हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 5 किलोमीटर का मेट्रो ट्रायल रन होगा। सीएम शिवराज ने सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई और देखते ही देखते ट्रैक पर 4 से 5 किलोमीटर तक मैट्रो ट्रेन दौड़ी।
यह मेट्रो ट्रेन एम्स से करोंद और भदभदा से रत्नागिरी चौराहे तक चलेगी। संभावना है कि अगले साल जून तक सरपट दौड़ने लगेगी। यह मेट्रो 6 हजार करोड़ से अधिक के बजट से बनकर तैयार हो रही है। पहले चरण में मेट्रो लगभग 31 किलोमीटर तक राजधानी में दौड़ेगी।