दुर्ग में मौत उगलती खदानें! पथरिया चौक के आसपास खुलेआम गिट्टी क्रेशर, प्रशासन मौन

Wednesday, Oct 29, 2025-04:51 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल):  धमधा-अहिवारा मुख्य मार्ग पर स्थित पथरिया चौक के आसपास दर्जनों क्रेशर प्लांट इन दिनों खुलेआम संचालित हो रहे हैं। यहां रोज़ाना गिट्टी उत्पादन तो होता है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं। चारों ओर गहरी खदानें, बिना बाउंड्री वॉल, बिना चेतावनी बोर्ड और बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के यह क्षेत्र अब लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका है।

खदानें बनी मौत का कुआं

पथरिया, नंदिनी, मेड़सरा, सहगांव, देवर, झाला और पोटिया जैसे आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि खदानों में दिन-रात ब्लास्टिंग होती रहती है, जिससे घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। कई घरों की छतों में भी झटके महसूस होते हैं। ग्रामीण बताते हैं 

ब्लास्टिंग के समय घर हिल जाते हैं, खेतों में दरारें पड़ रही हैं और फसलें नष्ट हो रही हैं। लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा।

धूल-मिट्टी से सांस लेना भी मुश्किल

इन क्रेशर प्लांटों से उठने वाली धूल और उड़ती मिट्टी ने पूरा इलाका धुंधला कर दिया है। धमधा से रायपुर जाने वाले इस मुख्य मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। सड़क पर बारीक गिट्टी और धूल जमने से न केवल राहगीर परेशान हैं बल्कि कई बार दुर्घटनाओं की नौबत भी आ चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने न तो पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया है, न ही वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय।

PunjabKesariकिसानों की फसल पर संकट

पथरिया और आसपास के गांवों के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं। लेकिन लगातार उड़ती धूल और ब्लास्टिंग के कंपन से धान, सब्जी और दलहन की फसलें प्रभावित हो रही हैं। किसान बताते हैं कि पौधों की पत्तियों पर धूल जम जाने से वे सूख जाती हैं और पैदावार घट रही है।

सरकारी दिशा-निर्देशों की खुलेआम अनदेखी

सरकार की ओर से क्रेशर संचालकों को यह सख्त निर्देश हैं कि वे समय-समय पर पानी का छिड़काव, सुरक्षा दीवार, मेडिकल सुविधा और मुआवजा व्यवस्था सुनिश्चित करें, लेकिन पथरिया चौक के क्षेत्र में इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी कभी निरीक्षण के लिए नहीं आते, जिससे संचालक बेखौफ होकर नियम-कानूनों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News