कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव! अब तक 2127 इन्वेस्टर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन, CM मोहन होंगे मुख्य अतिथि
Friday, Aug 22, 2025-11:03 PM (IST)

कटनी। (संजीव वर्मा): कुदरत ने मध्य प्रदेश के कटनी जिले के गर्भ में अनेकों प्रकार के खनिज संपदा छिपा रखी है। खनिज के इस महा भंडारण का सद उपयोग करते हुए कटनी सहित प्रदेश और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कल 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 2127 निवेशकों ने अब अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कटनी में यह कॉन्क्लेव आयोजित किए जाने पीछे यहां मौजूद खनिज संपदा के अलावा यहां से देश भर की डायरेक्ट कनेक्टिविटी भी है।
कटनी में पांच दिशाओं की रेल कनेक्टिविटी है, सड़क मार्ग की बात करे तो यह भी कमजोर नहीं है। यहां से एन एच - 30 गुजरती है तो एन एच 43 कटनी से ही प्रारंभ होती है। हां हवाई मार्ग थोड़ा कमजोर है, लेकिन इतना भी कमजोर नहीं है। 100 किमी दूर जबलपुर देश के लगभग सभी बड़े शहरों को जोड़ता है। याने ऐसा जिला है, जहां से पूरे देश आवागमन और माल ढुलाई सबसे आसान है। उद्योगों के लिए जो उचित माहौल चाहिए वो सभी कटनी में है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य अतिथि में आयोजित होने वाले माइनिंग कॉन्क्लेव में देश के जाने माने उद्योगपतियों के आने की संभावना है। इस कॉन्क्लेव में सैफ माइनिंग पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, कटनी सहित प्रदेश भर की माइनिंग पर प्रदर्शनी व स्टॉल, मुख्यमंत्री द्वारा निवेशकों के साथ वन टू वन आदि पूरे दिन भर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कुल मिलकर कॉन्क्लेव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। अब देखना है कि यह कितना सफल हो पाएगा।