विधानसभा अध्यक्ष से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अजीब मांग, बोले- शादियां देखकर तय किया जाए सत्र

Friday, Dec 05, 2025-03:45 PM (IST)

(भोपाल): मध्यप्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूरी प्रगति पर है। लेकिन इसी बीच मोहन कैबिनेट के मंत्री की ऐसी मांग सामने आई है जो काफी सुर्खियां बटोर रही है। जी हां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष से एक ऐसी अजीब मांग कर दी है जो चर्चा का विषय बन गई है।

कैलाश विजयवर्गीय की मांग-  शादियां देखकर सत्र तय किया जाए

दरअसल इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र केवल 5 दिनों का है जिस पर कांग्रेस ने  एतराज जताया है।  इसी बीच नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक अजीबोगरीब मांग कर डाली। कैलाश ने शादियां देखकर सत्र तय करने की बात कही।  इसके लिए  कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से बकायदा आग्रह किया । मंत्री कैलाश का कहना है कि विधायकों और मंत्रियों को अपने क्षेत्रों में शादी समारोहों में जाना पड़ता है इसलिए सत्र तय करते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए।

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस विधायकों ने सिंगरौली में लाखों पेड़ों की कटाई का मुद्दा जोरशोर से उठाया और नारेबाजी करके सदन से वॉकआउट कर दिया। वैसे वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि पेड़ों की कटाई नियमों के मुताबिक ही की गई है लेकिन कांग्रेस किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थी ।

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि सिंगरौली में 6 लाख पेड़ों की अवैध कटाई की गई। भूरिया ने कहा कि अडाणी को खुश करने लिए आदिवासियों के पेड़ काटे गए हैं। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी पेड़ काटे जाने पर सवाल उठाए और सरकार को घेरने का प्रयास किया।

वन राज्य मंत्री अहिरवार ने आरोपों पर सरकार का पक्ष रखा और  उन्होंने पेड़ कटाई को वैध बताया। दिलीप अहिरवार ने कहा कि जितने पेड़ काटे जा रहे हैं पौधारोपण भी किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस किसी भी सवाल से संतुष्ट नजर नहीं आई। लेकिन इन सबके बीच कैलाश विजयवर्गीय ने शादियां देखकर सत्र तय करने की बात कही जो चर्चा का विषय बन गई।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News