अनाथ आश्रम पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छोटी बच्चियों से बंधवाई राखी, ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशाना
Sunday, Aug 18, 2024-06:59 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर के एक अनाथ आश्रम में रहने वाली छोटी बच्चियों और बुजुर्गों से भी राखी बंधवाई, इस दौरान उन्होंने छोटी बच्चियों और बुजुर्गों के साथ अंताक्षरी भी खेली और एक से बढ़कर एक गीतों पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रस्तुति भी दी, तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय के साथ वहां अनाथ आश्रम में रहने वाली बच्चियों ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि पिछले 40 सालों से मैं इसी तरह से यहां पर आ रहा हूं और बुजुर्ग महिलाओं के साथ ही छोटी बच्चियों से राखी बंधवाकर उनकी सुरक्षा का वचन दे रहा हूं।
इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई घटना पर ममता बनर्जी को जमकर आड़े हाथों लिया, कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने पूरे मामले की जांच में एक अधिकारी को अप्वॉइंट किया है, उस अधिकारी के द्वारा यह बताया जा रहा है कि पीड़िता ने आत्महत्या की, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह पूरा एक षड्यंत्र है , और वहां की सरकार भी उसमें मिली हुई है साथ ही ममता बनर्जी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि जिस तरह से वह डॉक्टर के साथ प्रदर्शन कर रही हैं क्या मुख्यमंत्री को इस तरह की नौटंकी करना चाहिए।
बल्कि मुख्यमंत्री को जवाबदारी लेना चाहिए और ममता बनर्जी को नैतिकता के आधार पर एक मिनट भी कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिए और उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए, साथ ही देश भर में यदि कहीं पर भी इस तरह की घटना महिलाओं के साथ घटती है तो वहां की सरकार ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे यह नहीं कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं, यह स्थिति निर्मित नहीं होना चाहिए।