इंदौर में 8 माह के बच्चे का किडनैप, मां ने मचाया शोर, आरोपी CCTV में कैद

Thursday, Apr 17, 2025-03:55 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में 8 माह के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। पिता ने बताया कि वह सैलून की दुकान पर काम करता है। सुबह अपने काम पर चले गया था पत्नी और बच्चे घर पर अकेले थे। पत्नी ने सुबह बच्चे को नहलाकर पलंग पर सुला दिया था। उसी दौरान महिला बच्चे को घर से लेकर फरार हो गई थी। पूरे ही मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बच्चे को 2 घंटे के अंदर ही ढूंढ निकाला।

एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि अलसुबह एक महिला बच्चे को अज्ञात महिला घर में से उठाकर ले गई थी। वही सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित की और महिला और बच्चे को सुरक्षित पीसी सेठी हॉस्पिटल के पास से अपनी हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News