गुटखा खिलाने से मना किया तो नाबालिग के साथ की गई जमकर मारपीट, घायल का इलाज जारी

Saturday, Dec 21, 2024-02:55 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़के के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित मनीष पुत्र नारायण दास उम्र 17 वर्ष निवासी सिंचाई कॉलोनी छतरपुर ने बताया कि गुरूवार की दोपहर को घर से अपनी दुकान पर जा रहा था, तभी रास्ते में मोहल्ले का सोनू सपेरा मिल गया।

सोनू ने उसे रोककर गुटखा खिलाने के लिए कहा और जब मनीष ने मना किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मनीष के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल मनीष ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया, उसके सिर में 6 टांके आए हैं। मनीष के मुताबिक एक बार पहले भी सोनू उसके साथ मारपीट कर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News