शिवपुरी में कोर्ट रोड़ पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा जमकर हुई मारपीट, मामला दर्ज
Friday, Dec 20, 2024-01:38 PM (IST)
शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर के कोर्ट रोड़ पर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चलते हुए देखे गए। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी का फैमिली कोर्ट में मामला चल रहा था, और दोनों कोर्ट में तारीख पर आए हुए थे।
इसी दौरान पति ने पत्नी से कहा कि वह उसे नहीं रख सकता, जिस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। यह विवाद इस हद तक बढ़ा कि दोनों के बीच सड़क पर संघर्ष हुआ, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ASI दीपक पलिया ने दी मामले की जानकारी
दीपक पलिया, ASI ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और अधिकारियों का कहना है कि गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।