इंदौर में पति ने पत्नी के प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, थाने में किया सरेंडर, जानिए पूरा मामला

Saturday, May 10, 2025-05:37 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रत एक हत्या का मामला सामने आया है। जिस में आरोपी ने हत्या करने के बाद खुद को पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है। मृतक बाबू बैरागी आरोपी राजू और उसकी पत्नी सोनिया तीनों कलकत्ता के  रहने वाले है। मृतक बाबू एक साल से इंदौर में रह रहा था और एक महीने पहले बाबू कलकत्ता से सोनिया को भगा लाया था। बाबू और सोनिया इंदौर में साथ में रहते थे।

सोनिया शादीशुदा थी और दो बच्चों की माँ थी कल सोनिया का पति राजू उसे लेने इंदौर आया और उसने अपनी पत्नी को कहा की बच्चे घर पर अकेले हैं। घर चलो जिसके बाद आरोपी राजू रात को मृतक बाबू के घर ही रुक गया।

PunjabKesariरात करीब दो दें तीन बजे के बीच आरोपी राजू ने सब्जी काटने के चाक़ू से बाबू की हत्या कर दी और सुबह पांच बजे विजय नगर थाने में खुद को  सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News