दमोह में दर्दनाक हादसा, शादी समारोह से लौट रहे पति-पत्नी की मौके पर मौत, बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम
Sunday, May 11, 2025-11:54 PM (IST)

दमोह। (इम्तियाज़ चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले मारा गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। इस घटना में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी। बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
जहां इलाज के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि माता-पिता और बेटी तीनों शादी समारोह से लौट रहे थे रास्ते में यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ चौकी के किशनगंज गांव निवासी कड़ोरी पिता खुमान पटेल अपनी पत्नी यसोदा पटेल और बेटी आरती पटेल के साथ बाइक से इमलिया चौकी के हठरी गांव में शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस घर लौटते वक़्त हादसा हुआ। इसी दौरान मारा गांव के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोगों की मौत हो गई।