गुना में शादी समारोह में विवाद, दो गुटों में पत्थरबाजी, पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

Wednesday, May 07, 2025-05:09 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): शहर के बीजी रोड़ स्थित एक मैरिज गार्डन के पास देर रात दो लोगों के बीच झगड़े ने कुछ ही देर में बड़ा स्वरूप ले लिया। लेकिन पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई ने रात ही रात में मामले को निबटा भी लिया। मामला एक शादी से जुड़ा है। इस घटना में 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घटना की वजह कुछ बारातियों और उस मैरिज गार्डन क्षेत्र में रहने वाले युवकों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी सामने आई है कि कैंट क्षेत्र के निवासी एक युवक की बारात मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे बीजी रोड ओवरब्रिज के नीचे स्थित मैरिज गार्डन के नजदीक पहुंची। 

बारात में शामिल एक युवक और मैरिज गार्डन के पास रहने वाले युवक का आमना सामना हुआ। दोनों में पुराना विवाद था, जिस पर कहा सुनी हुई और एक ने दूसरे के सिर पर शराब की बोतल सिर पर दे मारी इसके बाद दोनों ओर से कई युवक इकट्ठा हुए। एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पत्थर फेंकने वाले युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया। उपद्रव शांत करने के बाद पुलिस ने रात में धरपकड़ शुरू की और 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

PunjabKesariएक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई लेकिन वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी सहित भारी तादाद में पुलिस बल सख्त कार्रवाई को अंजाम देने में रात भर जुटा रहा। रात लगभग साढ़े चार बजे एसपी अंकित सोनी घटना स्थल से पुलिस कोतवाली पहुंच गए तथा वहां से धरपकड़ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी। सुबह जब शहर सोकर उठा और 9 बजे दैनिक हलचल शुरू हुई तब तक तो अधिकतर जनता को पता ही नहीं चला कि रात में कुछ हुआ था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News