गुना में आंधी-तूफान का तांडव! विवाह सम्मेलनों में टेंट उड़े, हनुमान चौराहे पर गिरे तोरण द्वार

Monday, May 05, 2025-04:57 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना शहर सहित जिलेभर में सोमवार को आंधी-तूफान ने जमकर तांडव मचाया। जिले के ग्रामीण अंचलों में जारी विवाह सम्मेलनों में लगाए गए टेंट उड़ गए। हनुमान चौराहे पर तोरण द्वार धराशायी हो गए। वहीं मैरिज गार्डनों में भी विवाह समारोह के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जिले में सोमवार दोपहर करीब 11.30 बजे तक धूप खिली हुई थी। लेकिन 12 बजते-बजते अचानक मौसम में बड़ी तब्दीली आई और अचानक तेज हवाएं चलना शुरु हुईं, जो धीरे-धीरे तूफान में बदल गईं। दोपहर तक पूरा बाजार खुल चुका था। लेकिन जैसे ही आंधी-तूफान सक्रिय हुआ दुकानदारों के बोर्ड सड़कों पर गिरने लगे। धूल भरी हवाएं चलने से वाहनों के पहिए थम गए।

PunjabKesari

दुकानदार फुटपाथ पर रखा अपना सामान बचाने के लिए दौड़े। बाजार में आए ग्राहक भी अचानक यहां-वहां भागने लगे, ताकि आंधी और तूफान से बचा जा सके। इसी बीच हनुमान चौराहे पर एक संगठन द्वारा लगाए गए तोरण द्वार धराशायी हो गए। कुछ पहले तक वाहनों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाला हनुमान चौराहा, जयस्तम्भ चौराहे पर अचानक सन्नाटा पसर गया। लगभग आधा घंटे तक आधी और तूफान चलने के बाद अचानक बारिश होने लगी। तूफान और बारिश का सबसे ज्यादा असर जिले के ग्रामीण अंचलों में जारी विवाह सम्मेलनों में देखने को मिला। गुना से लगभग 12 किलोमीटर दूर नयागांव में लोधा-लोधी समाज के विवाह सम्मेलन के लिए लगाए गए टेंट आंधी से उड़ने लगे। कुछ इसी तरह के हालात महूगढ़ा में भी देखने को मिले।

50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं हवाएं

मौसम में अचानक आए परिवर्तन के बाद शहर में तेज हवाएं चलने से खासा नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर के समय हवा की गति अलग-अलग दर्ज की गई। हवा की अधिकतम रफ्तार का अनुमान 50 से 60 किलोमीटर तक लगाया जा रहा है। इसके बाद भी रुक-रुककर हवा और आंधी का सिलसिला जारी रहा। दोपहर के समय भी बूंदाबांदी हुई।

PunjabKesari

विवाह आयोजकों की बढ़ी मुसीबत

आंधी-तूफान की वजह से सोमवार को जिलेभर में बड़ी संख्या में आयोजित विवाह आयोजन प्रभावित हुए। गुना के सभी निजी गार्डनों में खुले आसमान के नीचे ही टेंट लगाया जाता है। यहां वैवाहिक रस्मों के बीच हवा और आंधी चलने से अफरा-तफरी मची और मेहमानों को गार्डन परिसर में बने कमरों का आश्रय लेना पड़ा। वहीं मुसीबत उन लोगों की ज्यादा बढ़ गई, जिन्होंने विवाह कार्यक्रम अपनी गली-मोहल्लों में ही टेंट लगाकर आयोजित किए थे। आयोजक परिवार के लोग तमाम व्यवस्थाओं को छोड़कर टेंट सुरक्षित करने में जुट गए। लगभग दो घंटे तक चली हवा और तूफान ने विवाह का मजा किरकरा कर दिया। इधर मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिन सिस्टम एक्टिव रहने की वजह से ओले बारिश के साथ तेज आंधी का दौर बना रहेगा।

अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से अगले 4 दिन तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान आंधी, मेघगर्जन और बिजली चमकने का भी अनुमान है। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। बताया गया कि साइक्लोनिक सकुर्लेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से निरंतर नमी आ रही है और प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।

PunjabKesari

पूर्वानुमान के मुताबिक

5 मई सोमवार को गुना, अशोकनगर में गरज-चमक, आंधी और बारिश की संभावना है।
6 मई मंगलवार को गुना, अशोकनगर में गरज-चमक, आंधी और बारिश की संभावना है।

इन चार प्रणालियों से हुआ मौसम में बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ – मध्य पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब एवं उत्तर-पश्चिम राजस्थान में हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के रूप में सक्रिय।
दक्षिणी उत्तर प्रदेश – यहां भी हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है।
द्रोणिका – उत्तर-दक्षिण दिशा में मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक से होते हुए तमिलनाडु तक फैली हुई है।
उत्तरी मराठवाड़ा – यहां भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News