दमोह पुलिस ने लूट की वारदात का किया बड़ा खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Thursday, May 08, 2025-05:20 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले के पथरिया दमोह रोड पर बीते 3 मई की रात को लूट की बड़ी वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया था जिसका खुलासा दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। दमोह पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। इन आरोपियों से काफी मात्रा में लुटे गए सामान को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सामान में मोबाइल, नकदी एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

PunjabKesari

पुलिस कॉन्फ्रेंस में दमोह एसपी ने पत्रकारों को बताया बीते दिनों दिनांक 3 मई 2025 को पथरिया निवासी रीतेश चौरसिया ने थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने उन्हें और उनके साथी मोहित पटेल को रोककर मोबाइल फोन और पैसे लूट लिए। रिपोर्ट पर थाना पथरिया में मामला दर्ज कर जांच की गई पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली जिसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया गया।

PunjabKesari

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक सुधीर बैगी, उपनिरीक्षक डी.पी. साहू, सायबर सेल के मयंक दुबे समेत कुल 15 पुलिसकर्मियों व एनआरएस सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए लूट की अन्य घटनाओं से जोड़कर जांच जारी रखने के संकेत दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News