हादसा निकला साजिश! दोहरे हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, सनसनीखेज केस में पकड़े गए दो शातिर
Monday, Jan 12, 2026-08:08 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र में 2 सप्ताह पूर्व ग्राम पनौठा के पास हुई घटना में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। प्रथम दृष्टया घटना को सड़क दुर्घटना दर्शाने का प्रयास किया गया था लेकिन पुलिस को यह बात जंच नहीं रही थी जिसपर SP अगम जैन और फॉरेंसिक टीम ने खुद जाकर सघन जांच की थी। अब मामले में नया मोड़ निकलकर सामने आया है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं हत्या थी। जिसे दुर्घटना/सड़क हादसे का रूप दिया गया था। जिसमें मृतक संतोष अनुरागी एवं मृतक राजेंद्र यादव मजदूरी करने छतरपुर जाया करते थे, संतोष छतरपुर में किराए के मकान में रहता था। उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के संदेही से बारीकी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने साथी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

आरोपियों को भेजा जेल
उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कौशलेंद्र सिंह उर्फ बबलू (पिता रतन सिंह चंदेल निवासी ग्राम देरी) और उसका साथी अभय सिंह तोमर (पिता लखन सिंह तोमर निवासी ग्राम धौरी) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

दूरी पत्नी की मौत की गवाही न देने पर की वारदात
पूछताछ पर आरोपी कौशलेंद्र द्वारा बताया गया कि विगत दिनों उसकी पत्नी ममता की हत्या हुई थी। संतोष उसी मकान में किराए से रहता था और वह घटना का चश्मदीद भी था लेकिन मामले में गवाही देने के लिए उससे (मृतिका के पति कौशलेंद्र से) पैसे की मांग मृतक संतोष और उसके दोस्त राजेंद्र द्वारा की जा रही थी। वह इस बात से भी उससे नाराज था कि हत्या के दौरान संतोष घर पर मौजूद था और घटना देखी भी थी लेकिन उसने ममता की जान नहीं बचाई। आरोपी कौशलेंद्र द्वारा साथी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर संतोष एवं राजेंद्र की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार, लोहे की सब्बल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। विधिवत कार्यवाही की जा रही है, विवेचना कार्यवाही जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर अजय रिठौरिया, थाना प्रभारी ईशानगर उप निरीक्षक मनोज गोयल, थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नेहा गुर्जर, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र त्रिपाठी, प्रहलाद, हफीज खान, राजेंद्र प्रजापति, कैलाश राजपूत, आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी, भरत कुमार, दानिश, प्रीतम, गौरव तिवारी, खुशेन्द्र, उदयभान एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

