जंगल के बीच चल रहा था जुए का बड़ा अड्डा, पुलिस छापे में ₹1.70 लाख नकद जब्त, 5 गिरफ्तार
Wednesday, Jan 07, 2026-11:11 PM (IST)
खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के पहाड़ी इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने लंबे समय से चल रहे जुए के बड़े अड्डे पर छापा मारते हुए पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ₹1 लाख 70 हजार नगद राशि और 5 लोगों की गिरफ्तार की है।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कई महीनों से पड़ादाह के घने जंगलों में जुए का यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा था। जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर यहां नियमित रूप से जुए का आयोजन कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस जुए में कवर्धा सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, और हर बार 20 से 30 लाख रुपये तक का दांव लगाया जाता था। यह अड्डा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसकी जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी।
पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और मौके से पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर ढील नहीं दी जाएगी।

