आदिवासी महिलाओं की जमीन हड़पने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

Friday, Jan 16, 2026-12:54 PM (IST)

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आदिवासी महिलाओं की पैतृक भूमि हड़पने के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्रीकांत उर्फ पप्पू दीक्षित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फर्जीवाड़ा कर दो आदिवासी बहनों की जमीन अपने नाम कराने के आरोप में गुरुवार सुबह उन्हें उनके निवास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

फर्जी बेटे का खेल, बहनों की जमीन पर किया कब्जा

मामले की शिकायत आदिवासी महिला संतोष रानी, निवासी तखोरी तहसील शाहनगर थाना रैपुरा द्वारा 25 सितंबर 2025 को कोतवाली थाना पन्ना में दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके पिता का निधन हो चुका है और माता नेत्रहीन हैं। परिवार में केवल दो बेटियां हैं, कोई पुत्र नहीं है। इसके बावजूद ग्राम जैतुपुरा निवासी एक व्यक्ति को फर्जी तरीके से उनका भाई बताकर ग्राम मनौर स्थित पैतृक भूमि का नामांतरण करा लिया गया।

राजस्व जांच में उजागर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा

शिकायत के बाद एसडीएम पन्ना द्वारा कराई गई राजस्व जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच रिपोर्ट के अनुसार, पप्पू दीक्षित ने अपने सहयोगी अनुपम त्रिपाठी के साथ मिलकर जैतुपुरा निवासी राजाराम को बहनों का फर्जी भाई और माता-पिता का पुत्र दर्शाया।

इसी आधार पर

खसरा नंबर: 148/4

रकबा: 2.000 हेक्टेयर

भूमि का अवैध रूप से नामांतरण और क्रय-विक्रय कराया गया।

शपथ पत्रों ने खोली साजिश की परतें

एसडीएम द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि

शिकायतकर्ता और उनके परिजनों के शपथ पत्रों में पिता की केवल दो पुत्रियों का ही उल्लेख है

किसी भी पुत्र का अस्तित्व नहीं

रिश्तेदारों और साक्षियों के शपथ पत्रों ने भी इस तथ्य की पुष्टि की

इसके बावजूद हल्का पटवारी द्वारा खातेदार की मृत्यु दर्शाते हुए फर्जी पुत्र के नाम नामांतरण की प्रविष्टि की गई।

35 हजार में खरीदा गया फर्जी भाई

जांच में यह भी सामने आया कि इस पूरे फर्जीवाड़े के लिए राजाराम को 35 हजार रुपये दिए गए थे।
इसके बाद 9 नवंबर 2020 को पंजीकृत विक्रय पत्र के आधार पर श्रीकांत दीक्षित और अनुपम त्रिपाठी के नाम भूमि का नामांतरण स्वीकृत कर लिया गया।

दो अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी

पुलिस के अनुसार इस मामले में

अनुपम त्रिपाठी (निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी, पन्ना)

राजाराम (निवासी जैतुपुरा)

अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News