नैनपुर में गुंडागर्दी का तांडव.. घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Jan 03, 2026-07:59 PM (IST)

मंडला। (अरविंद सोनी): नैनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नैनपुर पुलिस ने उपद्रव और तोड़फोड़ की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुराने विवाद को लेकर एक युवक के घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

यह मामला नैनपुर थाना क्षेत्र के शांति नगर का है, जहां पीड़ित शिव तिवारी, पिता मुन्नालाल तिवारी, ने थाना नैनपुर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार, राहुल वंशकार और राहुल यादव अपने अन्य साथियों के साथ जबरन उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने शिव तिवारी को धक्का दिया और उसके साथ हाथ-मुक्कों से जमकर मारपीट की।

पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने पीड़ित को मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। डर के कारण पीड़ित पहले अपने कमरे में घुसा और फिर माता-पिता के कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ मचाई। घटना के बाद जब पीड़ित बाहर आया, तो उसने देखा कि घर में रखा टीवी, घर का दरवाजा और पलंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे।

PunjabKesari

पीड़ित की शिकायत पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद एसडीओपी नैनपुर  मनीष राज ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

जांच के दौरान गवाहों, मुखबिरों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया—

राहुल वंशकार, पिता – रेवा वंशकार

राहुल यादव, पिता – समारु यादव

सौरभ सराठे, पिता – सित्तू सराठे

तीनों आरोपी नैनपुर के ही निवासी हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय मंडला में पेश किया जा रहा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है।

नैनपुर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News