खंडवा में शराब तस्करी का भंडाफोड़: कार–बाइक रैकी से ले जाई जा रही ब्रांडेड शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार
Sunday, Jan 11, 2026-03:16 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): खंडवा में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ मोघट रोड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार से ब्रांडेड शराब का परिवहन कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 41 हजार 906 रुपये की अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और बाइक भी जब्त की गई है।

थाना प्रभारी धीरेश धारवाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसआई जितेंद्र तिवारी एवं उनकी टीम ने सुरगांव–निपानी रोड पर घेराबंदी कर एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार और उसके आगे चल रही पल्सर बाइक को रोका। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 18 पेटियों में भरी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, दो आरोपी कार में शराब लेकर चल रहे थे, जबकि तीसरा आरोपी बाइक से आगे चलकर रैकी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश पंजाबी (29), भानुप्रताप गंगवानी (32) और कौशल नतानी (27) के रूप में हुई है, तीनों सिंधी कॉलोनी, खंडवा के निवासी हैं।
जांच में कार से 45 लीटर देशी प्लेन शराब और 115 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिनमें पीएम स्पेशल, सिग्नेचर, ब्लेंडर्स प्राइड, बेगपाइपर, ओल्ड मंक रम और रॉयल स्टैग शामिल हैं। जब्त शराब का कुल बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार (कीमत लगभग 3 लाख रुपये) और पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत करीब 1 लाख रुपये) को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं मिला। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

