डीजे बजाने पर झगड़े बाराती! चाकूबाजी में 4 घायल, टूट गई शादी

Saturday, Apr 26, 2025-06:20 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के डबरा में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद हो गया। देखते ही देखते मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना मां पीताम्बरा गार्डन, जेल की है। जहां अमरपुरा खेरी डबरा निवासी अरविंद जाटव के भांजे आर्यन पुत्र स्वर्गीय छविराम जाटव की शादी थी। आर्यन मूल रूप से बड़ की सराय का रहने वाला है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।

PunjabKesari

आर्यन का रिश्ता लखनौती डबरा निवासी अंकुश जाटव के परिवार की बेटी रेशमा जाटव, स्वर्गीय फूल सिंह जाटव की पुत्री से हुआ था। शादी समारोह शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन इसी बीच डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो खूनी संघर्ष में बदल गई। गुस्से में आए लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष पर चाकू और छुरियों से हमला कर दिया। हमले में राकेश पुत्र स्व. मातादीन जाटव (56 वर्ष, निवासी अमरपुरा जेल रोड डबरा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल ग्वालियर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

विवाद के बाद शादी का कार्यक्रम बीच में ही टूट गया। आर्यन और रेशमा की शादी संपन्न नहीं हो सकी। पुलिस ने इस मामले में अंकुश जाटव, वंटी जाटव, वंटी जाटव का लड़का तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 307, 323, 324, 34 भादंवि तथा 296, 109(1), 115(2), 118(1), 3(5) वीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News