भांजे की शादी में भात देने जा रहे बाइक सवार दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत, एक गंभीर घायल
Tuesday, Apr 15, 2025-12:03 PM (IST)

भिंड : मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश सीमा से सटे रोहानी जागीर गांव रोड पर एक मिट्टी से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर चालक ने बाइक में सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस घटना में रामू बघेल की मौत हो गयी। जबकि उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई प्रथा के अनुसार अपनी बहन के घर भांजे की शादी में भात देने के लिए जा रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।