शहडोल सड़क हादसे के मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 5, शादी समारोह से लौट रहे थे बाराती

Tuesday, Apr 22, 2025-11:37 AM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल में देवलौंद सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। सोमवार की शाम देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड पर बारातियों से भरी पिकअप पलट गई थी जिसमें पिकअप के नीचे दबने से चार बारातियों की मौत हो गई थी। पांचवें बाराती की अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घायल का इलाज रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। 58 वर्षीय मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं चार मृतकों में राजभान बैगा प्रेमलाल बैगा, शिवपूजन बैगा, गोरेलाल बैगा के नाम सामने आए हैं।

PunjabKesari

अनियंत्रित पिकअप पलटने से चार की मौत के साथ कई गंभीर घायल हुए थे। शहडोल के पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव, कलेक्टर केदार सिंह और स्थानीय विधायक शरद कोल भी अस्पताल पहुंचे। बता दें कि सीधी जिले के मझौली से बारात देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। विवाह समारोह के बाद पिकअप सवार बाराती वापस मझौली लौट रहे थे। देवलौंद थाना के करौंदिया गड़ा रोड पर सामने से आ रही बाइक से पिकअप की टक्कर हुई थी जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News