शादी का कार्ड छपवाकर लौट रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शादी से एक महीने पहले मौत
Wednesday, Apr 16, 2025-01:28 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, नौगांव थाना क्षेत्र में आने वाले मऊ सहानिया के पास की यह घटना है। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी रविंद्र नाम का युवक घायल हो गया था उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, यहां पर उसकी मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 साल का रविंद्र माधोपुर का रहने वाला था और 7 मई को उसकी शादी थी। रविंद्र मंगलवार को शादी का कार्ड छपवाकर वापस आ रहा था, उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
नौगांव थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अज्ञात वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है।