शहडोल में यात्री बस के हुए ब्रेक फेल पलटी, मची चीख - पुकार

Monday, Apr 14, 2025-03:19 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए और पलट गई, बस में सवार कई यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ दुर्ग से प्रयागराज जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, मनीष बस सर्विस कंपनी की बस छत्तीसगढ़ के दुर्ग से यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही थी।

PunjabKesariगोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी पर बस पहुंची ही थी, तिराहे के पास बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे। आपको बता दें कि इसी जगह पर दो दिन पहले एक और बस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हुई थी, ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News